
Yogini Ekadashi 2021 Date: 5 जुलाई 2021 को है, आषाढ़ मास की पहली एकादशी, जानें व्रत की आरती और इस दिन का पंचांग
ABP News
Yogini Ekadashi 2021 Date And Time: एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. आषाढ़ मास (July 2021 Vrat Tyohar) की पहली एकादशी को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2021) कहा जाता है.
Yogini Ekadashi 2021: पंचांग के अनुसार 05 जुलाई 2021, सोमवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी की तिथि को योगिनी एकादशी कहा जाता है. एकादशी व्रत को सभी व्रतों में विशेष बताया गया है. आषाढ़ मास में आने वाली एकादशी को व्रत रखने से जीवन की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. एकादशी व्रत का महत्व महाभारत की कथा में भी बताया गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया था. युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर इस व्रत को विधि पूर्वक पूर्ण किया था. योगिनी एकादशी कब है?योगिनी एकादशी व्रत: 5 जुलाई 2021, सोमवारMore Related News