Yogi visit Unnao: उन्नाव में CM योगी बोले- यूपी में अगर दंगा हुआ तो हर्जाना दंगाइयों की 7 पीढियां भी नहीं भर पाएंगी
ABP News
CM Yogi visit Unnao: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उन्नाव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर SP, BSP और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
CM Yogi visit Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को अपने दौरे के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान CM को विपक्ष पर जमकर हमला बोलते देखा गया. उन्होंने कहा कि SP, BSP और कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कोई काम नहीं किया है. BSP की सरकार में उनके गांव और जिले को बिजली दी जाती थी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि बबुआ 12 बजे सोकर उठता था, प्रदेश को माफिया के हाथों में धकेल कर ऐश आराम करते थे.
सीएम योगी ने कोरोना काल में काम को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि बुआ-बबुआ ट्वीटर पर संदेश देते थे. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि साढ़े 4 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उसका हर्जाना उनकी 7 पीढियां भी नहीं भर पाएंगी.