Yogi Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानें- कौन हैं शपथ लेने वाले नए 7 मंत्री
ABP News
UP Cabinet Expansion News: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) हो गया. योगी कैबिनेट में 7 नए मंत्री बनाये गए हैं.
UP Cabinet Expansion: लखनऊ (Lucknow) में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने राजभवन में जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), छत्रपाल सिंह गंगवार, पलटू राम और संगीता बलवंत समेत 7 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. कैबिनेट विस्तार में जितिन प्रसाद, छत्रपाल सिंह गंगवार, पलटू राम, संगीता बलवंत, संजीव कुमार, दिनेश खटीक और धर्मवीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है.
जितिन प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथयूपी कैबिनेट विस्तार में सबसे पहले जितिन प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ ली. जितिन प्रसाद यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में हैं. जितिन प्रसाद 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. 2 बार सांसद व यूपीए 1 और 2 में राज्यमंत्री रहे हैं.