Yogi Cabinet Expansion: यूपी में आज होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, ये 5 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
ABP News
Yogi Cabinet Expansion: जितिन प्रसाद, पलटू राम, पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान, कुर्मी बिरादरी से छत्रपाल गंगवार, अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को जगह मिल सकती है.
UP Cabinet Expansion: यूपी में आज योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शाम 5 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होगा. राजभवन में अधिकारियों को बुला लिया गया है. योगी कैबिनेट में 5 नए मंत्री बनाये जाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एबीपी गंगा से फोन पर बातचीत में मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि की. विधानसभा चुनाव के पहले ये मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है.
कोरोना काल में प्रदेश के तीन मंत्रियों का निधन हुआ था. कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, कमल रानी वरुण और राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन से तीन पद खाली हुए थे. इसके बाद कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती रही लेकिन हर बार मामला शांत हो गया. आखिरकार आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.