Yogi Cabinet Exclusive: योगी कैबिनेट 2.0 में साधे जाएंगे क्षेत्रीय और जातीय समीकरण, ये चेहरे हो सकते हैं शामिल - संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट
ABP News
जानकारी के मुताबिक अपना दल को दो मंत्री पद दिए जाएंगे, अपना दल से आशीष पटेल का मंत्री बनना तय है और निषाद पार्टी के एक मंत्री योगी मंत्रीमंडल में शामिल किए जाएंगे.
Yogi Adityanath Cabinet: योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को एक बार फिर यूपी के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जिसके बाद योगी 2.0 सरकार का कामकाज शुरू होगा. लेकिन इस बार नई सरकार में कई नए मंत्री भी नजर आएंगे. पार्टी सूत्रों की तरफ से एबीपी न्यूज़ को संभावित मंत्रियों की जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि योगी कैबिनेट में अबकी बार ज्यादा महिलाएं नजर आएंगीं. वहीं बड़े चेहरों को मंत्रिपद मिलना लगभग तय है.
किन चेहरों का मंत्री बनना लगभग तयजानकारी के मुताबिक अपना दल को दो मंत्री पद दिए जाएंगे, अपना दल से आशीष पटेल का मंत्री बनना तय है और निषाद पार्टी के एक मंत्री योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे. नए चेहरे के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, स्वतंत्र देव सिंह फ़िलहाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं और जीत के तोहफे के तौर पर उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी, प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले भी वो योगी कैबिनेट का हिस्सा रहे हैं.