
Yogi Adityanath Speech: कैराना में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- त्योहारों पर कोई अराजकता करेगा तो सरकार का बुलडोजर तैयार है
ABP News
UP Elections: सीएम योगी ने यह भी कहा जो लोग कल तक मंदिर जाने में संकोच करते थे, आज उनका टीका इतना बड़ा लगता है जैसे यही सबसे बड़े हिन्दू हैं.
Kairana News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली के कैराना में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, सपा सरकार में जिन परिवारों की क्षति हुई और जिन परिवारों के सदस्यों की हत्या की गयी, उनके दोषियों को सजा दी जा रही है और उन परिवारों को पुनः बसने के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार की अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से ही पलायन कर चुके परिवारों की वापसी संभव हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा जो लोग कल तक मंदिर जाने में संकोच करते थे, आज उनका टीका इतना बड़ा लगता है जैसे यही सबसे बड़े हिन्दू हैं.
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, वर्ष 2017 में भी मैं शामली आया था. तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे. आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं. कैराना के व्यापारियों, उद्योगपतियों व हमारी बहन-बेटियों ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की मांग की थी. इस मांग को हमने पूरा किया और अब यहां पीएसी की स्थापना भी की जा रही है.