Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को फोन कर दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता
ABP News
Yogi Adityanath Oath Ceremony: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है.
Yogi Adityanath Oath Ceremony: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को भी फोन किया. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि ''मुझे नहीं लगता है कि मैं शपथ ग्रहण में जाऊंगा, ना मुझे बुलाया जाएगा.'' इस बीच योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है.
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम योगी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.