![Yo Yo Honey Singh पर लगा घरेलू हिंसा का आरोप, पत्नी Shalini Talwar के केस दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/6aafbbbc802ad0e824d965981e0636dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Yo Yo Honey Singh पर लगा घरेलू हिंसा का आरोप, पत्नी Shalini Talwar के केस दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने उठाया ये कदम
ABP News
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) बॉलीवुड सिंगर, रैपर और एक्टर भी हैं जो इंडस्ट्री में हनी सिंह के नाम से फेमस हैं. उनके खिलाफ पत्नी शालिनी ने तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की है.
Yo Yo Honey Singh Wife Shalini Talwar Files Domestic Voilence Case: पॉपुलर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) अब परेशानियों से घिरते नजर आ रहे हैं. उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद अब कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है. तीस हजारी कोर्ट पहुंचा मामलायो यो हनी सिंह बॉलीवुड सिंगर, रैपर और एक्टर भी हैं जो इंडस्ट्री में हनी सिंह के नाम से फेमस हैं लेकिन उनका असली नाम है ह्दयेश सिंह. वहीं अब सिंगर के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में मामला पहुंच चुका है. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की तरफ से दायर याचिका आज मजिस्ट्रेट के सामने रखी गई जिसके बाद कोर्ट ने एक नोटिस जारी कर हनी सिंह से जवाब तलब किया है. उनके जवाब देने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया है.More Related News