![Yezdi और Yezdi Roadking नाम देश में ट्रेडमार्क किए गए](https://c.ndtvimg.com/2021-03/slvjif5k_2021-jawa-forty-two-scrambler_625x300_24_March_21.jpg)
Yezdi और Yezdi Roadking नाम देश में ट्रेडमार्क किए गए
NDTV India
Yezdi और Yezdi Roadking नामों के लिए ट्रेडमार्क दाखिल किए गए हैं, जो जावा-आधारित Yezdi Roadking बाइक की दोबोरा लॉन्च होने की संभावना की ओर इशारा करते हैं.
Yezdi नाम को जल्द ही फिर से नया जीवन दिया जा सकता है, और इसका संकेत नए ट्रेडमार्क फाइलिंग से मिला है. यहां तक कि Yezdi Roadking नाम को भी दोबारा जीवित किया जाएगा. फाइलिंग बोमन रुस्तम ईरानी के नाम पर की गई है, जो येज़्दी नाम के मूल मालिकों के परिवार का हिस्सा हैं, और क्लासिक लीजेंड्स के मैनेजमेंट और संस्थापकों में से एक है, जिसने जावा मोटरसाइकिल नाम को फिर शुरु किया. ट्रेडमार्क फाइलिंग, जो एक सरकारी पेटेंट फाइलिंग वेबसाइट पर दिखाई देती है, दो चीजों की ओर इशारा करती है. पहला की Yezdi नाम को ट्रेडमार्क किया गया है और दूसरा Yezdi Roadking की वेबसाइट को भी ट्रेडमार्क किया गया है.More Related News