Yes Bank Fraud Case: 600 करोड़ के घोटाले के मामले में CBI का एक्शन, 8 जगहों पर छापेमारी
ABP News
CBI Action on YES Bank Case: 600 करोड़ रुपये के घोटाले मामले मे सीबीआई ने आज दिल्ली और पुणे मे आठ जगहों पर छापेमारी की. इनमें गोयनका और बलवा पहले भी 2जी स्पेक्ट्रम मामले मे आरोपी रह चुके हैं.
CBI Action on YES Bank Case: यस बैंक से जुड़े 600 करोड़ रुपये के घोटाले मामले मे सीबीआई ने आज दिल्ली और पुणे मे आठ जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी नीलकमल रिलेटर्स के शाहिद बलवा और विनोद गोयनका और एबीआईएल के बिल्डर अविनाश भोसले के ठिकानो पर मारी गई. इन सभी के बड़े पैमाने पर राजनैतिक कनेक्शन बताए जाते हैं और इनमें गोयनका और बलवा पहले भी 2जी स्पेक्ट्रम मामले मे आरोपी रह चुके हैं.
मुंबई और पुणे मे CBI की दिल्ली मुख्यालय टीम ने मुंबई और पुणे कार्यालय के सहयोग से आठ जगहों पर छापेमारी की ये छापेमारी 2 जी स्पेक्ट्रम मामले मे आरोपी रह चुके शाहिद बलवा और विनोद गोयनका समेत पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले के ठिकानो पर की गई. सीबीआई के मुताबिक यह घोटाला साल 2018 मे यस बैंक घोटाले से जुड़ा हुआ है. जब यस बैक ने DHFL के अल्पकालिक डिवेंचर मे 3700 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके बदले ने डीएचएफएल के मालिकों ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के परिवार के सदस्यों की कंपनी डीओआईटी मे 600 करोड़ रुपये का कथित कर्जा दिया.