Yes Bank and DHFL Case: मुंबई और पुणे में बिल्डरों के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, उद्धव और पवार के बताए जाते हैं करीबी
ABP News
CBI Raid on Builder in Mumbai Pune: यस बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुंबई और पुणे के बिल्डरों के यहां छापेमारी की है. सीबीआई की एक टीम मुंबई तो दूसरी टीम पुणे में कार्रवाई कर रही हैं.
CBI Raids in Pune: यस बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुंबई और पुणे में विनोद गोयनका और शाहिद बलवा के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके साथ ही बिल्डर अविनाश भोसले के यहां भी सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई कुल 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि विनोद गोयनका और शाहिद बलवा 2जी स्पेक्ट्रम केस में भी आरोपी थे. इन बिल्डरों को कुछ राजनेताओं का बेहद करीबी माना जाता है. ये बिल्डर उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों के ही बेहद करीबी माना जाता है. तो वहीं शाहिद बलवा को मशहूर डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी माना जाता है.
साल 2018-19 के दौरान यस बैंक घोटाले से जुड़ा मामला