
Yeh Rishta kya Kehlata Hai: एक एपिसोड की इतनी फीस लेती हैं Shivangi Joshi, जीती हैं लग्ज़री लाइफ
ABP News
शिवांगी जोशी इस शो से जुड़ने से पहले खेलती है जिंदगी आंख मिचौली और बेइंतहा जैसे सीरियल्स में नज़र आई थीं लेकिन जो पहचान उन्हें स्टार प्लस के इस शो से मिली वैसी कही नहीं मिली.
26 साल की शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) आज पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं है. कुछ ही सालों में छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन चुकीं शिवांगी इन दिनों स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है(Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में नायरा का किरदार निभा रही हैं और इसी किरदार को निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं. हालांकि शिवांगी जोशी इस शो से जुड़ने से पहले खेलती है जिंदगी आंख मिचौली और बेइंतहा जैसे सीरियल्स में नज़र आई थीं लेकिन जो पहचान उन्हें स्टार प्लस के इस शो से मिली वैसी कही नहीं मिली. महीने का कमाती हैं लाखोंMore Related News