Year Ender 2021: इस साल ऑटो सेक्टर में हुए सबसे बड़े 5 घटनाक्रम, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी लेकिन...
ABP News
Auto Sector In 2021: इस साल ऑटो इंडस्ट्री ने सेमीकंडक्टर चिप की कमी से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में उछाल तक, सब कुछ देखा.
Automotive Industry 2021 Updates: साल 2021 खत्म होने वाला है, इस साल के अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले कि हम साल 2022 का स्वागत करें, एक बार साल 2021 पर नजर डालते हैं कि आखिर यह साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा है. साल 2021 में ऑटो इंडस्ट्री में कई बड़े घटनाक्रम हुए, जिनमें से पांच बड़े घटनाक्रमों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. इस साल ऑटो इंडस्ट्री ने सेमीकंडक्टर चिप की कमी से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में उछाल तक, सब कुछ देखा.
सेमीकंडक्टर की कमीकोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति ने पूरी दुनिया को सेमीकंडक्टर चिप्स की भारी कमी का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया. इसका बहुत बड़ा असर ऑटो इंडस्ट्रीज पर पड़ा. कारों की मैन्युफैक्चरिंग कम हो गई, जिसके कारण स्थिति यह है कि भारत में ही करीब सात लाख लोग अपनी कारों की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कार कंपनियां कार डिलीवर नहीं कर पा रही है. क्योंकि, उनका प्रोडक्शन कम है.