![Year Ender: ये रही टी20 की इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, विराट-रोहित को नहीं मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/2249df70ba6e233f077e9146a0a2dc49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Year Ender: ये रही टी20 की इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, विराट-रोहित को नहीं मिली जगह
ABP News
Year Ender: टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नहीं रहा. इसी वजह से 2021 की टी20 इंटरनेशनल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है.
2021 Best Playing 11 Of T20I: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 2005 में टी20 इंटरनेशनल की शुरूआत हुई थी. इसके बाद से देखते ही देखते यह फॉर्मेट दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया. इस साल भी दुनिया भर की क्रिकेट टीमों ने काफी टी20 क्रिकेट खेला, लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही प्रशंसकों की ज़ुबान पर रहे. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल की टी20 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन. हमने इस टीम का चयन इस साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है.
कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह
More Related News