![Yami Gautam Upcoming Movie: सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर होगी यामी गौतम की A Thursday, पहली ही झलक से रोंगटे हो गए खड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/f45003ae2b2f8336aa4fff51f50b9e67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Yami Gautam Upcoming Movie: सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर होगी यामी गौतम की A Thursday, पहली ही झलक से रोंगटे हो गए खड़े
ABP News
यामी गौतम (Yami Gautam) की A Thursday फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है जिससे फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी. इस फिल्म में नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी होंगे
Yami Gautam A Thursday Teaser: कुछ महीनों पहले ही यामी गौतम (Yami Gautam) भूत पुलिस (Bhoot .Police) में नजर आई थीं जो एक हॉरर कॉमेडी मूवी थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इस वक्त यामी की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें से एक की झलक आज दिखा दी गई. यामी गौतम की आने वाली फिल्म A Thursday का टीज़र रिलीज हो चुका है और पहली झलक ही काफी असरदार लग रही है.
सस्पेंस, ड्रामे और थ्रिलर से भरी होगी फिल्म (A Thursday Teaser)A Thursday फिल्म का जो टीजर सामने आया है उसमे केवल यामी गौतम नजर आ रही वो प्ले स्कूल में और बच्चों की आवाज़ बैकग्राउंड में गूंज रही है. और आखिर में गोली की आवाज सुनाई देती है. टीजर में यामी का लुक और इस गाने का म्यूजिक थोड़ा रोंगटे खड़ा करने वाला है. फिल्म के टीजर से सस्पेंस, ड्रामे और थ्रिलर की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है. हालांकि इससे ज्यादा फिल्म को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है.