
Yami Gautam Photos: करवाचौथ से पहले Yami Gautam पति Aditya Dhar संग पहुंचीं गोल्डन टेंपल, शेयर की ये खूबसूरत फोटो
ABP News
Yami Gautam Photos: यामी गौतम (Yami Gautma) की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो में यामी गौतम अपने पति और फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) के संग नजर आ रही हैं.
Yami Gautam And Aditya Dhar Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) से इसी साल 4 जून को शादी की थी. यामी गौतम और आदित्य धर की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से परिवार और फ्रेंड्स की उपस्थिति में हुई थी. शादी में यामी गौतम ने अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी के बाद यामी गौतम और आदित्य धर और एक या दो बार ही साथ नजर आए. अब इस कपल ही फोटो सामने आई है. यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर इन लेटेस्ट तस्वीरों को खुद शेयर किया है. फोटो में आदित्य धर और यामी गौतम दोनों ही पारंपरिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. यामी गौतम और आदित्य धर दोनों गोल्डन टेंपल पहुंचे हुए हैं. वहीं की ये तस्वीरें हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. यामी गौतम और आदित्य धर का ये पहला करवाचौथ होने वाला है जिसे लेकर ये कपल काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहा है.
यामी का दिखा पारंपरिक अंदाज