Yami Gautam को नहीं किया था Aditya Dhar ने प्रपोज, बातों ही बातों में शादी की बात हो गई थी पक्की
ABP News
हाल ही में भूत पुलिस (Bhoot Police) में नजर आईं यामी गौतम (Yami Gautam) फिल्म की बाकी कास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं. जहां पर उनकी शादी को लेकर भी खूब चर्चा हुई.
Aditya Dhar did not propose to Yami Gautam: एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और उरी के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) की शादी को तीन महीने पूरे हो चुके हैं. 4 जून को बेहद सादगी भरे समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे जो यामी के होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हुई थी. वहीं शादी के इतने महीनों बाद यामी ने खुलासा किया है कि शादी के लिए आदित्य धर ने उन्हें कभी प्रपोज किया ही नहीं बल्कि बातों ही बातों में दोनों की शादी तय हो गई.
द कपिल शर्मा शो में किया खुलासाहाल ही में भूत पुलिस में नजर आईं यामी गौतम फिल्म की बाकी कास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. जहां पर उनकी शादी को लेकर भी खूब चर्चा हुई. इस दौरान कपिल शर्मा ने पूछा कि यामी को आदित्य धर ने कैसे प्रपोज किया था? जिस पर यामी ने मुरझाए चेहरे से बताया कि किसी ने किसी को प्रपोज किया ही नहीं और शादी हो गई. हैरानी की बात ये है कि दोनों का ही फिलहाल शादी को लेकर कोई इरादा नहीं था लेकिन बातों ही बातों में यामी और आदित्य की शादी तय भी हो गई और दोनों आज बंधन में बंध चुके हैं.