
Yaas Cyclone: बंगाल की खाड़ी में ऑयल-रिग को कराया गया खाली, 70 मर्चेंट शिप भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
ABP News
यास तूफान के खतरे के चलते पूर्वी तट से सटे बंगाल की खाड़ी में मौजूद जितने भी ऑयल-रिग है उन्हें पूरी तरह खाली करा दिया गया है. इसके अलावा 70 मर्चेंट शिप को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया.
यास तूफान के खतरे को देखते हुए पूर्वी तट से सटे बंगाल की खाड़ी में जितने भी ऑयल-रिग है उन्हें खाली करा दिया गया है. इसके अलावा जो 70 मर्चेंट शिप समंदर में थे, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. कोस्टगार्ड के डिप्टी डीजी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए कोस्टगार्ड के कुल 20 जहाज और 03 एयरक्राफ्ट इस वक्त बंगाल की खाड़ी में तैनात हैं. कोस्टगार्ड के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशन्स) के आर सुरेश के मुताबिक, यास तूफान जिस दिशा से गुजर रहा है वहां से सबसे निकटतम ऑयल-रिग और दूसरे ऑफशोर डेवलपमेंट एरिया (ओडीए) करीब 750 किलोमीटर दूर है. लेकिन जिस तरह ताउते तूफान की चपेट में ऑयल रिग और वहां तैनात बार्ज और उस पर मौजूद क्रू आ गया था इसलिए बंगाल खाड़ी की खाड़ी में सभी ऑयल-रिग्स और उनके बार्ज को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.More Related News