
Yaas Cyclone: पटना के कई इलाके जलमग्न, जरूरत का सामान लाने में लोगों को हो रही परेशानी
ABP News
लोगों का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम की ओर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन में दुकान भी तय समय पर ही खुलते हैं, ऐसे में मजबूरन उन्हें बाहर निकलना पड़ रहा है.
पटना: कोरोना महामारी के बीच आए 'यास' तूफान ने बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार की शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से आम लोगों को जरूरत का सामान लेने घर से बाहर जाने में परेशानी हो रही है. लोग डंडा लेकर सड़क पर चल रहे हैं, ताकि वो पानी गहराई नाप सकें. साथ ही ये भी जांच सकें कि कहीं मेनहोल तो खुला तो नहीं है. घरों में पानी घुसना हो गया है शुरूMore Related News