
Yaas Cyclone: देखते-देखते दो हिस्सों में टूट गया पक्का मकान, जोरदार आवाज सुनकर सहमे लोग
ABP News
मधुबनी के ग्रामीण इलाकों में भी यास तूफान ने तीन दिनों में भारी तबाही मचाई है. ग्रामीण इलाकों के कई कच्चे मकान को तूफान ने क्षति पहुंचाई. कई लोग घर टूट जाने की वजह से बेघर हो गए हैं. फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
मधुबनी: कोरोना महामारी के बीच आए 'यास' तूफान ने बिहार के मधुबनी जिले में जमकर तबाही मचाई. यास ने पूरे जिले में अपना असर दिखाया. तेज हवा और बारिश की वजह से शहर के वार्ड 29 स्थित कन्हैया महासेठ का पक्का मकान ढह गया. तीन दिन की भारी बारिश और आंधी के बाद शनिवार सुबह 6 बजे कन्हैया महासेठ का मकान दो हिस्से में टूटकर जमींदोज हो गया. जोरदार आवाज सुनकर सहमे लोगMore Related News