Xplained: Farm Laws पर किसान और केंद्र सरकार के बीच हुई 12 बैठक, नतीजा रहा जीरो, जानिए कब क्या हुआ
ABP News
Farm Laws Repeal: किसान तीनों कृषि कानूनों को वपास लेने के लिए ही एक साल से आंदोलन कर रहे थे. अब तक सरकार ने किसानों को मनाने के लिए उनके साथ 12 बार मीटिंग की. आइए देखते हैं कब क्या हुआ.
Farm Laws Repeal: पीएम नरेंद्र मोदी ने इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए ही एक साल से आंदोलन कर रहे थे. इससे पहले किसानों के आंदोलन शुरू करने से लेकर अब तक सरकार ने किसानों को मनाने के लिए उनके साथ 12 बार मीटिंग की. लेकिन सरकार और किसानों के बीच कभी भी सहमति नहीं बन सकी. आइए जानते हैं किस दौर की बैठक कब हुई और उसमें क्या निकला.
पहली बैठक
More Related News