Xplained: चीन ने परमाणु क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, जानिए इस मिसाइल में क्या है खास?
ABP News
Explained: चीन ने अगस्त में एक परमाणु क्षमता से लैस हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन का परीक्षण किया है. जिसने अपने लक्ष्य की ओर गति करने से पहले दुनिया का चक्कर लगाया.
Explained: ड्रैगन अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ाने में लगा हुआ है. चीन ने अगस्त में एक परमाणु क्षमता से लैस हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन का परीक्षण किया है. जिसने अपने लक्ष्य की ओर गति करने से पहले दुनिया का चक्कर लगाया. हाइपरसोनिक गति ध्वनि की गति से 5 या अधिक गुना अधिक होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने एक रॉकेट लॉन्च किया था जिसमें एक हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परीक्षण ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को हिला कर रख दिया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक, मिसाइल अपने लक्ष्य से कुछ मील पहले चूक गई. लेकिन कहा जा रहा है कि परीक्षण से पता चला है कि चीन ने हाइपरसोनिक हथियारों पर आश्चर्यजनक प्रगति की है. हालांकि इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्यों अमेरिका अक्सर चीन के सैन्य आधुनिकीकरण को कम करके आंकता है.
क्या है हाइपसोनिक मिसाइल और उसकी खासियत?