![Xplained: क्यों निवेशकों को Gold ETFs और Gold Funds में करना चाहिये निवेश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/36a1e0d4540ad1c682807ec259ca22cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Xplained: क्यों निवेशकों को Gold ETFs और Gold Funds में करना चाहिये निवेश?
ABP News
Xplained: दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी है. लेकिन बढ़ती महंगाई इस तेजी पर पानी फेर सकती है. वहीं सोने के दाम बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि निवेशक Gold ETFs और Gold Funds में निवेश बढ़ा रहे हैं.
Gold Gliters: त्योहारों के सीजन के दौरान सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिली है. केवल नवंबर महीने की शुरुआत से लेकर अब तक सोने के दाम में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है.अब शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. मांग बढ़ने के चलते सोने के दामों में और इजाफा होने के आसार हैं. लेकिन सोने के दामों में बढ़ोतरी को सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है.
बढ़ रहा Gold ETFs, Gold Funds में निवेश
More Related News