Xplained: कैप्टन की नई पार्टी के ऐलान से क्यों पंजाब कांग्रेस खेमे में मची है खलबली, कितना होगा नुकसान
ABP News
Amarinder Singh: अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. कैप्टन के इस ऐलान के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मची हुई है.
Amarinder Singh New Party: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. कैप्टन के इस ऐलान के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मची हुई है. पार्टी नेताओं के टूटने के डर से मंगलवार देर रात कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक भी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, हरीश रावत समेत अन्य नेता शामिल हुए. कांग्रेस को डर है कि अमरिंदर के नई पार्टी बनाने से कहीं पंजाब में उसके नेता छिटक न जाएं, जिसका खामियाजा उसे अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में उठाना पड़े.
अमरिंदर सिंह दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पंजाब में वह नामी नेता हैं और दो बार उन्होंने कांग्रेस को अपने दम पर सत्ता का स्वाद चखाया है. अमरिंदर सिंह की पैठ किसानों के बीच भी कम नहीं है. ऐसे में अमरिंदर के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पार्टी आलाकमान और नेताओं के माथे पर चिंता की लकीर है. अमरिंदर सिंह पहली बार साल 2002 में मुख्यमंत्री बने थे. 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और फिर अगले 10 साल तक वह पंजाब की सत्ता से बाहर रही. लेकिन साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर की बदौलत ही पंजाब में कांग्रेस की सत्ता वापसी हुई थी.