![Xiaomi Service+ App: लॉन्च हुआ Xiaomi Service+ App, अब 24x7 मिलेगी रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/6e5b296a90b5a8be7d79e29d83398b34_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Xiaomi Service+ App: लॉन्च हुआ Xiaomi Service+ App, अब 24x7 मिलेगी रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी जानकारी
ABP News
Xiaomi Service+ App Launch: Xiaomi यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने Xiaomi Service+ ऐप को लॉन्च किया है. इसके जरिए आप 24 घंटे अपने डिवाइस की जानकारी ले सकेंगे. सर्विस सेंटर की बुकिंग भी कर सकेंगे.
How Xiaomi Service+ App will Work: अगर आप Xiaomi का मोबाइल या इसके दूसरे प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, Xiaomi India ने यहां के यूजर्स को बेहतर सर्विस और सपोर्ट देने के मकसद से Xiaomi Service+ ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप (App) के जरिए न सिर्फ आप अपने फोन को रिपेयर (Xiaomi Phone Repairing Services) करा सकेंगे, बल्कि आप लाइव चैट पर इसके अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इस ऐप पर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं.
क्या-क्या कर सकेंगे इस ऐप से
More Related News