Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X ट्रिपल रियर कैमरा और इन फीचर्स के साथ हुए लॉन्च
ABP News
तीनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होता है.
Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. तीनों स्मार्टफोन चीनी टेक दिग्गज के स्मार्टफोन की फ्लैगशिप सीरीज का पार्ट हैं. Xiaomi ने Xiaomi 12 सीरीज को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था. Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर पर काम करते हैं, जबकि Xiaomi 12X स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करता है. तीनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होता है.
Xiaomi 12 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 749 डॉलर (लगभग 57,200 रुपये) से शुरू होती है. Xiaomi 12 Pro की कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 999 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Xiaomi 12X की कीमत बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 649 डॉलर (लगभग 49,600 रुपये) से शुरू होती है. Xiaomi के तीनों स्मार्टफोन ब्लू, ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. चीन में Xiaomi 12 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 44,300 रुपये) है, जबकि Xiaomi 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 56,300 रुपये) है. Xiaomi 12X के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (करीब 38,350 रुपये) है.