![Xiaomi 12 के कैमरे को लेकर आया अपडेट, भारत में इन फीचर्स के साथ आएगा स्मार्टफोन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/01/15/1018458-xiomi.jpg)
Xiaomi 12 के कैमरे को लेकर आया अपडेट, भारत में इन फीचर्स के साथ आएगा स्मार्टफोन
Zee News
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी के आगामी स्मार्टफोन शाओमी 12 (Xiaomi 12) के फीचर्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है
नई दिल्लीः स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) के आगामी स्मार्टफोन शाओमी 12 (Xiaomi 12) के फीचर्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि शाओमी 12 अल्ट्रा क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और इनमें से एक लेंस 5 एक्स पेरिस्कोप कैमरा होगा.
ये खास फीचर्स होंगे Xiaomi 12 में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर शाओमी 12 अल्ट्रा में 5 एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, तो यह बाजार में आने वाले पहले कुछ फोनों में से एक होगा. स्मार्टफोन में 2के रेजोल्यूशन के साथ 6.6-इंच एमोएलईडी पैनल होने की उम्मीद है.
More Related News