Xiaomi 11i Hypercharge की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, जानिए किस वेरिएंट की कितनी हो सकती है कीमत
ABP News
Xiaomi 11i Hypercharge price: ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह बिल्ट-इन बैटरी को 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.
Xiaomi 11i Hypercharge Launch Date: भारत में Xiaomi 11i HyperCharge की कीमत आधिकारिक लॉन्च से पहले सामने आ गई है, नया Xiaomi फोन 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और देश में सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है. कंपनी द्वारा जारी किए गए पिछले टीजर ने यह भी पुष्टि की कि Xiaomi 11i हाइपरचार्ज 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek डाइमेंशन 920 SoC जैसे फीचर्स के साथ आएगा. स्मार्टफोन को एक रीब्रांडेड Redmi Note 11 Pro+ माना जा रहा है, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था.
Xiaomi 11i HyperCharge की रिपोर्ट की गई कीमत Redmi Note 11 Pro+ के लगभग बराबर हो सकती है. स्मार्टफोन को अक्टूबर में चीन में CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, यह कीमत इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,600 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,900 रुपये) है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है.