
Xiaomi 1 जून को लॉन्च करेगी अपना नया 40 Inch का TV, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
Zee News
Xiaomi अगले महीने भारत में अपना नया Smart TV लॉन्च करेगी. कंपनी ने Mi TV 4A 40 Horizon Edition के इंडिया लॉन्च के लिए टीजर जारी कर दिया है. ये नया टीवी सेट भारत में साल 2019 में सितंबर में लॉन्च हुए Mi TV 4A फुल-HD TV मॉडल का ही अपग्रेड होगा.
नई दिल्ली: Xiaomi अगले महीने भारत में अपना नया Smart TV लॉन्च करेगी. कंपनी ने Mi TV 4A 40 Horizon Edition के इंडिया लॉन्च के लिए टीजर जारी कर दिया है. ये नया टीवी सेट भारत में साल 2019 में सितंबर में लॉन्च हुए Mi TV 4A फुल-HD TV मॉडल का ही अपग्रेड होगा. कंपनी 1 जून को होने वाले ऑनलाइन इवेंट में टीवी से पर्दा उठाएगी. चीनी टेक दिग्गज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नए स्मार्ट टीवी में हॉरिजॉन डिस्प्ले होगी और इसमें किनारे पर बेहद पतले बेजल दिए जाएंगे. कंपनी नए टीवी को बेजल-लेस डिजाइन के तौर पर शोकेस कर रही है और टीजर इमेज में यह डिजाइन देखी जा सकती है. इस टीवी के बारे में अपने ट्वीट में मी इंडिया ने लिखा है, 'शानदार एक्सपीरियंस. खूबसूरत विजुअल्. वाकई एक आर्ट वर्क. (Immersive experience. Beautiful visuals. Truly a work of art.) 'More Related News