
Xiaomi बनी दुनिया की नंबर- वन 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी, जानिए एशिया में किसका रहा दबदबा
ABP News
Xiaomi हाल ही में कई अफॉर्डेबल 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, जिसकी मदद से कंपनी ने नंबर-1 बनी है. हालांकि एशिया में कंपनी दूसरे नंबर पर रही है. आइए जानते हैं यहां किस कंपनी ने टॉप किया है.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने दुनियाभर में एक बार फिर अपनी बादशाहत का लोहा मनवाया है. दरअसल शाओमी अब नंबर- वन 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. स्ट्रैटजी एनालिस्ट (Strategy Analytics) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की दूसरी तिमाही में Xiaomi का मार्केट शेयर करीब 25.7 प्रतिशत रहा जो कि बाकी कंपनियों से सबसे ज्यादा था और इसी की बदौलत Xiaomi दुनिया की नंबर-वन 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी बन गई. आइए जानते हैं शाओमी के बाद किसने कितने 5G स्मार्टफोन बेचे. किसने कितने स्मार्टफोन बेचे?दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 24 मिलियन यानी 2.4 करोड़ 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है, जिसमें Mi और Redmi के स्मार्टफोन शामिल रहे हैं. Xiaomi के बाद चीन की ही Vivo दूसरे नंबर पर रही, जिसका मार्केट शेयर 18.5 फीसदी का रहा. इनके अलावा थर्ड नंबर Oppo ने हासिल किया. चौथे स्थान पर साउथ कोरियन ब्रांड Samsung ने जगह बनाई, जिसका मार्केट शेयर 16.7 फीसदी तक का रहा है. वहीं पांचवें नंबर पर Realme रहा. रियलमी का मार्केट शेयर 5.9 प्रतिशत का रहा.More Related News