
Xiaomi ने Apple को पीछे छोड़ा, स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Samsung अभी भी नंबर 1
Zee News
चीनी कंपनी Xiaomi स्मार्टफोन बिक्री के मामले में अप्रैल-जून महीने में पहली बार विश्व स्तर पर दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन सेलर बन गई है. पहले नंबर पर सैमसंग (Samsung) है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के दौर में चीनी कंपनी Xiaomi अप्रैल-जून महीने में पहली बार (यूनिट शिपमेंट के मामले में) विश्व स्तर पर दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन सेलर बन गई है. Canalys के मुताबिक, सैमसंग (Samsung) अभी भी 19 प्रतिशत स्मार्टफोन (Smartphone) के साथ आगे रहने वाली कंपनी थी. इस बार Xiaomi ने पहली बार 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. Apple 14 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि VIVO और Oppo ने यूनिट शिपमेंट के मामले में दुनिया भर में टॉप पांच स्मार्टफोन खिलाड़ियों की सूची को पूरा करने के लिए मजबूत विकास गति बनाए रखी. कैनालिस के रिसर्च मैनेजर बेन स्टैंटन ने कहा, Xiaomi अपने विदेशी कारोबार को तेजी से बढ़ा रही है. उदाहरण के लिए, लैटिन अमेरिका में इसके शिपमेंट में 300 प्रतिशत से अधिक, अफ्रीका में 150 प्रतिशत और पश्चिमी यूरोप में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.More Related News