
Xiaomi ने स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Apple को छोड़ा पीछे, ये कंपनी है नंबर-1
ABP News
साल 2021 की दूसरी तिमाही में शाओमी ने ऐपल से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं. इसके अलावा ओप्पो और वीवो को चौथा और पांचवां स्थान मिला है. आइए जानते हैं पहले नंबर पर कौनसी कंपनी रही है.
चीन की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Xiaomi ने साल 2021 की दूसरी तिमाही में बिक्री के मामले में दिग्गज कंपनी Apple को पछाड़ दिया है. शाओमी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचकर नंबर दो की पॉजिशन हासिल की है.इसकी बिक्री में 83 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे पहले कंपनी कभी भी नंबर दो पर नहीं आई. ये पहला मौका है जब कंपनी ने नंबर दो का मुकाम हासिल किया है. पहले नंबर पर रही सैमसंगCanalys Research की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिक्री के मामले में सैमसंग अभी भी पहले नंबर पर काबिज है. इसके बाद ऐपल का नंबर आता था लेकिन अब शाओमी ने इसे पीछे छोड़ पहले स्थान हासिल कर लिया है. शाओमी की Mi 11 सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है.More Related News