Xiaomi ने लॉन्च किया खास फिटनेस बैंड Mi 6, बताएगा स्ट्रेस दूर करने के टिप्स एंड ट्रिक्स
ABP News
Mi 6 Band में 30 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग शामिल हैं. ये बैंड BP को हार्ट रेट भी मॉनिटर करेगा. इसकी कीमत 3,499 रुपये है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
चीन की पॉपुलर टेक कंपनी Xiaomi ने आज अपने लॉन्च इवेंट में Mi 6 Band लॉन्च कर दिया है. इससे पहले ये इसी साल चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 3, 499 रुपये तय की है. ये Mi 5 Band की ही तरह है, हालांकि इसमें एमआई बैंड 5 के मुकाबले में बड़ी OLED स्क्रीन दी गई है. ये आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखेगा. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास है. स्ट्रेस दूर करने के लिए देगा टिप्सMi 6 Band वाटर-रिसस्टेंट बिल्ड और नए टच सपोर्ड डिस्प्ले से लैस है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. इसकी खासियत ये है कि ये बैंड स्ट्रेस को दूर करने के टिप्स एंड ट्रिक्स भी बताएगा. साथ ही ये 24x7 हार्ट रेट भी मॉनिटर करेगा.More Related News