Xiaomi ने मचाया धमाल, Smartphones से लेकर Smart TVs तक सभी पर है छूट, दिल खुश कर देंगे Offers
Zee News
शाओमी की वेबसाइट पर दिवाली की खुशी में Diwali with Mi नाम की एक सेल शुरू होने वाली जिसमें आपको कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स पर काफी सारे ऑफर मिलेंगे. आइए इन ऑफर्स पर नजर डालते हैं..
नई दिल्ली. अक्टूबर से दिसंबर तक का समय फेस्टिव सीजन कहलाता है और इस समय में हर ब्रांड और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अपनी-अपनी सेल जारी करती है ताकी लोग कमाल के ऑफर्स का लाभ उठा सकें. फ्लिपकार्ट और अमेजन की तरह Xiaomi भी दिवाली की खुशी में Diwali with Mi नाम की एक सेल शुरू कर रहा है जिसमें स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी तक, शाओमी के तमाम प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर और छूट दी जा रही है. आइए देखें इस सेल में क्या-क्या ऑफर मिलेंगे.
वैसे तो यह सेल 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है लेकिन एमआई वीआईपी क्लब के मेम्बर्स के लिए यह सेल निर्धारित डेट से एक दिन पहले यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.