![Xiaomi ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 7 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- कितना Beautiful है](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/933117-45.jpg)
Xiaomi ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 7 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- कितना Beautiful है
Zee News
Xiaomi ने चोरी-छिपे Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही बजट फोन हैं और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Xiaomi ने चुपचाप भारत में Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport के नाम से दो नए Redmi हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं. दोनों हैंडसेट की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से Mi.com और Mi Home दोनों स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है. Redmi 9i Sport की कीमत दूसरे फोन के मुकाबले ज्यादा है. इसको दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 8,799 रुपये से शुरू होती है. Redmi 9A Sport सिर्फ 32GB स्टोरेज प्रदान करता है. आइए जानते हैं Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport के फीचर्स....
Redmi 9A Sport दो वेरिएंट में उपलब्ध है. 2GB रैम+32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है और 3GB रैम+32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है. फोन मेटेलिक ब्लू, कोरल ग्रीन और कार्बन ब्लैक नाम के तीन रंग में उपलब्ध है. Redmi 9i Sport दो वैरिएंट 4GB+64GB और 4GB+128GB में उपलब्ध है. 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,799 रुपये है और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है.