![Xiaomi को टक्कर देने के लिए Samsung ने घटाए इस फोन के दाम, 3 दिन तक चलेगी बैटरी, दमदार है Camera](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/05/890184-61.jpg)
Xiaomi को टक्कर देने के लिए Samsung ने घटाए इस फोन के दाम, 3 दिन तक चलेगी बैटरी, दमदार है Camera
Zee News
Samsung ने Samsung Galaxy F62 की कीमत घटा दी है. 7000mAH बैटरी वाले इस फोन में शानदार फीचर्स हैं. यह फोन MI 10i और Redmi 7 Pro को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Xiaomi के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में धूम मचा रहे हैं. कंपनी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दे रही है. उसके फोन्स भी लोगों की पहली च्वाइज बने हुए हैं. ऐसे में शाओमी के फोन्स को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने Samsung Galaxy F62 की कीमत घटा दी है. अब यह फोन MI 10i और Redmi 7 Pro को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F62 के क्या फीचर्स हैं और कंपनी ने इसके दाम कितने कम किए हैं... Samsung Galaxy F62 को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था. कंपनी ने अब 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत घटा दी है. 4 हजार रुपये की कटौती के बाद यह फोन अब आपको 19,999 रुपये में मिल जाएगा. आप इस फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं. MI 10i की कीमत 20,999 है और Realme 7 Pro की कीमत 19,999 रुपये है. ऐसे में सैमसंग इन दो फोन को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.More Related News