
Xiaomi का यह नया Smartphone मचा देगा बवाल, कम कीमत में मिलेंगे धुआंधार फीचर्स
Zee News
शाओमी भारत में रेडमी 10 प्राइम लॉन्च करने जा रहा है. आइए देखें इस फोन में क्या खास होगा...
नई दिल्ली. शाओमी एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने बहुत जल्द ही लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है. जल्द ही, शाओमी Redmi 10 Prime लॉन्च करने जा रहा है. आई.एम.ई.आई. डाटाबेस और ब्लूटूथ एस.आई.जी सर्टिफिकेशन में इस स्मार्टफोन की उपस्थिति दर्ज करी जा चुकी है और ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि रेडमी 10 प्राइम, हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी 10 का ही एक विकसित मॉडल है. अब भारत में इस फोन के लॉन्च की सूचना आ गई है. आइए इस स्मार्टफोन के बारे में और जानें... रेडमी 10 की ही तरह रेडमी 10 प्राइम भी मीडियाटेक हेलिओ G88 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इस स्मार्टफोन में 6GB RAM के साथ साथ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा है.More Related News