Xiaomi का धमाका, लॉन्च की Redmi Note 14 सीरीज, मिलेगी 6200mAh की बैटरी
AajTak
Redmi Note 14 Price in India: शाओमी ने अपनी लेटेस्ट रेडमी नोट सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च किया है. इन फोन्स में दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.
Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स- Redmi Note 14 Pro+, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स में 6.67-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 Nits की है.
Redmi Note 14 में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर मिलता है. वहीं प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है, जबकि Note 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Redmi Note 14 Pro+ के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. Note 14 Pro की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाले Redmi फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रही डील
फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इस हैंडसेट को स्पेक्टर ब्लू, फैंटम पर्पल और टाइटन ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. Redmi Note 14 का प्राइस 17,999 रुपये से शुरू होता है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. इसे आप टाइटन ब्लैक, मिस्टिक वॉइट और फैंटम पर्पल कलर में खरीद सकते हैं. हैंडसेट्स को आप Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. सेल 13 दिसंबर को होगी.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
Samsung Holiday Sale: सैमसंग ने हॉलीडे सेल का ऐलान कर दिया है, जिसका फायदा उठाकर आप ब्रांड के कई फोन्स को आकर्षक कीमत पर खरीद पाएंगे. इस सेल के तहत कंपनी अपने सभी फ्लैगशिप डिवाइसेस पर ऑफर दे रही है. आप इसका फायदा उठाकर 20 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स.
पटना में लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया. छात्रों की मांग थी कि BPSC परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए. जैसे ही छात्र प्रदर्शन करने के लिए आयोग कार्यालय के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और विरोध कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगी. देखें वीडियो.
Meta स्मार्ट ग्लासेस को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल भी Ray-Ban के साथ मिलकर नेक्स्ट स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें डिस्प्ले को इंटिग्रेट किया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को नोटिफिकेशन्स और नेविगेशन मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. परीक्षा में अनियमितताओं के चलते छात्र नाराज हैं और परीक्षा के रद्दीकरण की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.