Xi Jinping to Biden: अमेरीकी राष्ट्रपती से बोले जिनपिंग, हमारे पास नहीं है किसी भी देश की इंच भर जमीन
ABP News
After Threat Jinping to biden: चीनी राष्ट्रपती ने अमेरिकी समकक्ष से कहा हमारा शांति प्रिय देश है, आक्रामकता हमारे देश के मूल सिद्धांत में नहीं है.
Xi Jinping to Biden: बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपती जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच हुई उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वर्चुअल बैठक में चीनी राष्ट्रपती ने अमेरिकी समकक्ष से कहा, "चीन के लोग शांती प्रिय है,आक्रमकता चीनी राष्ट्र के मूल सिद्धांत ही नहीं है, इसलिए उनपर अपनी सीमाओं के लिए आक्रामक होने का आरोप पूरी तरह से बे-बुनियाद और दुर्भावना से प्रेरित है."
चीनी राष्ट्रपती ने आगे कहा, चीन की स्थापना से ही वहां के लोग शांति के उपासक हैं. उन्होंने तब से लेकर अब तक किसी भी देश के साथ अपनी तरफ से पहले युद्ध शुरु नहीं किया है और न ही किसी भी देश की इंच भर भूमि पर अपना दावा किया है. उनका यह बयान चीन पर लग रहे आक्रामकता के उन तमाम आरोपों के जवाब में आया है जब उनके देश का सीमा विवाद भारत में LAC से लेकर जापान के साऊथ चाइना सी तक है.