
WTT Contender Tournament: Manika Batra और Archana Kamath ने जीता खिताब, Anupam Kher ने दी बधाई
ABP News
WTT Contender tournament: अभिनेता अनुपम खेर ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब जीतने के लिए मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ को बधाई दी है.
WTT Contender Tournament: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर कई मुद्दों पर ट्वीट भी करते रहते हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए लास्को में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब जीतने के लिए मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ को बधाई दी है.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा 'स्लोवेनिया में विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगी 2021 में महिला युगल खिताब जीतने के लिए मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ को बधाई! जय हो और जय हिंद !! ' इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर मनिका बत्रा और अर्चना कामथ को काफी सराहना मिल रही है.
More Related News