WTCFinal2021: अगरकर ने विस्तार से बयां किया चैलेंज, टीम विराट को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मु्श्किल होगी
NDTV India
WTC Final 2021: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान दोनों जगह पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. हाल के वर्षों के भारत के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अगरकर ने कहा कि टीम इंडिया का मजबूत पक्ष विभिन्न खिलाड़ियों के साथ जीतने की क्षमता है.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि विरोधी टीम के पास मजबूत तेज गेंदबाज गेंदबाजी आक्रमण है और इंग्लैंड के हालात उनके अनुकूल होंगे. डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) साउथम्पटन (Southampton) में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान' पर अगरकर ने भारत उन चुनौतियों पर चर्चा की जिनका सामना भारत को करना पड़ सकता है. अगरकर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इसमें (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में) काफी विविधता है. मेरे कहने का मतलब कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आप कायले जेमिसन जैसे गेंदबाज को देखिए जो लंबा है और अलग तरह की चुनौती पेश करता है.' अगरकर ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की अनुभवी तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा नील वैगनर की सराहना की जो अपनी तेज गति से किसी को भी हैरान करने की क्षमता रखते हैं.More Related News