WTC Points Table: इंग्लैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, टीम इंडिया इस स्थान पर
ABP News
WTC: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम (Srilanka) को दूसरे स्थान धकेल दिया है.
World Test Championship: पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) ने मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए एशेज (Ashes) के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को पारी और 14 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया को इस जीत का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के अंक तालिका में भी हुआ है. वह पहले स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम (Srilanka) को दूसरे स्थान धकेल दिया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर है, जबकि श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की ये पहली सीरीज है. वह तीन टेस्ट मैच जीत चुकी है जबकि श्रीलंका की टीम ने 2 टेस्ट जीते हैं. दोनों का जीत फीसद 100 प्रतिशत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 36 अंक हैं और श्रीलंका के 24 हैं.