
WTC: Harbhajan Singh के एक ट्वीट ने मचा दिया बवाल, लोगों ने कहा- क्या स्विमिंग पूल में होगा मैच?
Zee News
WTC: एक ट्वीट को लेकर कई सारे फैंस पूर्व भारतीय स्पिनर Harbhajan Singh से उलझ गए हैं.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में अबतक 4 में से दो दिन बारिश से धुल गए हैं. जिसके बाद इस खेल से प्रेम करने वाले लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली है. इसी बीच एक ट्वीट को लेकर कई सारे फैंस पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से उलझ गए हैं. In the swimming pool? Ya right Don't write to gain browny points... today is rain day. Match kaha hoga चौथे दिन के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने उनसे ट्विटर पर उलझना शुरू कर दिया है. हरभजन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया के लिए कल का दिन मैदान पर बुरा बीता. अच्छी बात यह है कि अब ये बीत चुका है. मैं आज उम्मीद कर रहा हूं कि भारत सभी 3 सेशन जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा.' — Sourav Sinha (@sourav_sinha) — Piyush Shukla (@pshuklarocks)More Related News