![WTC Final 2021: सचिन ने की रवि शास्त्री की जमकर तारीफ, कर्स्टन से तुलना करते हुए बोले कि...](https://c.ndtvimg.com/2021-06/u1u3bvu_sachin-tendulkar-650_650x400_15_June_21.jpg)
WTC Final 2021: सचिन ने की रवि शास्त्री की जमकर तारीफ, कर्स्टन से तुलना करते हुए बोले कि...
NDTV India
WTC Final 2021: तेंदुलकर ने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था. सचिन ने कहा कि हम नेपियर में टेस्ट मैच खेल रहे थे और पहली पारी में न्यूजीलैंड ने मजबूत स्कोर बनाया था. हमने भी बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन उनका स्कोर बहुत ही बड़ा था. और दो दिन बाकी रहते हुए हमें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा था.
अब जबकि शुक्रवार से भारत WTC Final में न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रहा है, तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tedulkar) ने कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की तारीफ करते हुए कहा है शास्त्री इस मुश्किल दौर में खिलाड़ियों की सही मनोदशा में रखने में सफल रहे हैं. शास्त्री साल 2017 से भारत के कोच हैं और उनके मार्ग-दर्शन में पिछले दिनों टीम विराट (Virat Kohli) दो लगाता बड़ी टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा WTC Final में पहुंचने में सफल रही है. सचिन ने शास्त्री की तुलना कुछ साल पहले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के बहुत ही मुश्किल अंदाज में खूबसूरत अंदाज से की.More Related News