![WTC Final 2021: सचिन ने कहा कि यह भारतीय गेंदबाज अंतर पैदा कर सकता है फाइनल में](https://c.ndtvimg.com/2021-05/fon14pk8_sachin-tendulkar-mcc-charity-match-afp_625x300_24_May_21.jpg)
WTC Final 2021: सचिन ने कहा कि यह भारतीय गेंदबाज अंतर पैदा कर सकता है फाइनल में
NDTV India
WTC Final 2021: सचिन ने कहा कि 101 टेस्ट खेल चुके इशांत इंग्लैंड के हालात को बेहतर जानते हैं, लेकिन सचिन ने उन्हें फाइनल इलेवन में शामिल करने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सचिन ने कहा कि मैं फाइनल इलेवन को लेकर कुछ नहीं कहूंगा कि कौन-कौन इसमें होना चाहिए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइल (WTC Final) से पहले भारतीय पेस सहित बॉलिंग अटैक को लेकर दिग्गजों और मीडिया के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. कोई किसी को खिलाने की बात कर रहा है, तो कोई किसी को. बहरहार, इनमें से एक गेंदबाज का खेलना तो पक्का दिख रहा है और अपने समय के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने WTC Final में इसी गेंदबाज पर दांव लगाया है. सचिन ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को (Jasprit Bumrah) को खेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए खासा मुश्किल हो सकता है.More Related News