
WTC Final 2021: शुबमन गिल ओपनर नहीं हैं, मिड्ल ऑर्डर में खिलाना चाहिए, पूर्व सेलेक्टर ने कहा
NDTV India
एक बेवसाइट से बातचीत में खोड़ा ने गिल के बारे में कहा कि वह ओपनर नहीं, बल्कि मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. मैनेजमेंट इस भूमिका के लिए पृथ्वी शॉ या मयंक अग्रवाल को चुन सकते थे. गिल ओपनर नहीं हैं और वीवीएस लक्ष्मण की तरह हैं.
हाल ही में WTC Final में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 8 विकेट से पूर्व दिग्गजों की नाराजगी कम नहीं हो रही है. अब पूर्व सेलेक्टर और ओपनर गगन खोड़ा ने फाइनल मुकाबले के लिए चुनी गयी भारतीय इलेवन को लेकर नाखुशी जाहिर की है. साथ ही, उन्होंने शुबमन (Shubman Gill) को लेकर भी अपने विचार रखने, जिन्हें मयंक अग्रवाल (Mayanak Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) से पहले टीम में जगह दी गयी थी.More Related News