
WTC Final 2021: वसीम जाफर ने दिया इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन को करारा जवाब
NDTV India
WTC Final 2021: अब यह तो आप जानते ही हैं कि WTC Final के पहले दिन का पूरा खेल बारिश से धुल गया था, लेकिन दो सत्र पूरे भी नहीं हुए थे कि माइकल वॉन ने टीम विराट के खिलाफ ऐसा ट्वीट किया, जो करोड़ों भारतीय को बहुत ज्यादा चुभ गया, जिस पर उन्होंने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया भी दी, लेकिन जाफर ने वॉन को ऐसा जवाब दिया, जो उन्हें सालों तक याद रहेगा.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और भारत के ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के बीच एक-दूसरे के बीच गहमागहमी चल रही है. दोनों ही एक-दूसरे पर तीर चलाने में पीछे नहीं रहते और यह सिलसिला इंग्लैंड के भारत दौरे से चला आ रहा है. और शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के तहत शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मेगाफाइनल के पहले दिन यह टूटा सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया. इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट के जरिए भारत का मजाक बनाया, तो भारतीय पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी वॉन को करारा जवाब दिया.More Related News