![WTC Final 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी मोटी इनामी रकम, दोनों टीमें होंगी मालामाल](https://c.ndtvimg.com/2021-06/6p1rjbbg_virat-kohli-training-southampton-twitter_625x300_10_June_21.jpg)
WTC Final 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी मोटी इनामी रकम, दोनों टीमें होंगी मालामाल
NDTV India
WTC Final 2021: वहीं, क्यूरेटर साइमन ली ने कहा है कि पिच में स्पिनरो को भी मदद मिलने के आसार हैं.पिच क्यूरेटर ली ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड में इस तरह का विकेट बनाना एक कठिन काम है, वह इसे ओवर-रोलिंग और इसे मारे बिना विकेट में कुछ गति प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.
साउथंप्टन में 18 जून से शुरू होने जा रहे फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी. और अगर भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Final) दोनों संयुक्त विजेता भी बनते हैं, तो इस सूरत में रकम का बंटवारा होने पर भी दोनों ही टीमों को अच्छी खासी रकम मिलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Championship) करीब पिछले दो साल से चल रही है और 22 जून को मैच खत्म होने के साथ ही इसका समापन होगा, जिसे लेकर दुनिया भर के फैंस में बहुत ही ज्यादा उत्साह है.More Related News