
WTC Final 2021: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल की इस भविष्यवाणी ने प्रशंसकों को किया मायूस
NDTV India
WTC Final 2021: आईसीसी और दोनों ही टीम मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. आईसीसी ने सोमवार को विजेता को मिलने वाली इनामी रकम का भी ऐलान किया, जो करोड़ों रुपये में है, तो उपविजेता को भी मोटी रकम मिलेगी.टीम विराट (Virat Kohli) नेट पर जमकर पसीना बहा रही है, तो आईसीसी (ICC) मेगा फाइनल को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है, लेकिन एक ताजा भविष्यवाणी ने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया है.
अब जबकि भारत का न्यूजीलैंड (India vs New Zealan Final) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बस चंद ही दिन रह गए हैं, तो भारतीय सहित दुनिया भर के करोड़ो क्रिकेट फैंस WTC Final को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है. इस बात का सबूत यह है कि कोरोना काल में सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से WTC Final ही छाया हुआ है. प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग पहलुओं से वाद-विवाद कर है. टीम विराट (Virat Kohli) नेट पर जमकर पसीना बहा रही है, तो आईसीसी (ICC) मेगा फाइनल को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है, लेकिन एक ताजा भविष्यवाणी ने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया हैMore Related News