![WTC Final 2021: फैंस सोशल मीडिया पर जडेजा के समर्थन में आए, इलेवन में खिलाने की मांग](https://c.ndtvimg.com/2021-05/0n6chbf_ravindra-jadeja-twitter_625x300_29_May_21.jpg)
WTC Final 2021: फैंस सोशल मीडिया पर जडेजा के समर्थन में आए, इलेवन में खिलाने की मांग
NDTV India
WTC Final 2021: देखने की बात यह होगी कि टीम इंडिया मैच से पहले पूर्व संध्या पर अपनी इलेवन का ऐलान करता है या नहीं, लेकिन फैंस उससे पहले ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के समर्थन में उमड़ पड़े हैं. और सोशल मीडिया पर उन्हें इलेवन का हिस्सा बनाने की गुहार लगायी जा रही है.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले फाइनल (India vs New Zealand Final) के लिए भारत ने एक दिन पहले भले ही अपनी 15 सदस्यीय इलेवन का ऐलान कर दिया हो, लेकिन पूर्व दिग्गजों और फैंस के बीच-अपनी इलेवन को बनाने का काम जारी है. देखने की बात यह होगी कि टीम इंडिया मैच से पहले पूर्व संध्या पर अपनी इलेवन का ऐलान करता है या नहीं, लेकिन फैंस उससे पहले ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के समर्थन में उमड़ पड़े हैं.More Related News